राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में मॉनसून के दौरान जमकर बारिश हो रही है. वहीं कई जिलों में नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ने से हादसे की भी खबरें आ रही हैं.इसी कड़ी में शिवनाथ नदी पर बने मोहरा पुल से पानी खतरे की निशान से ऊपर बह रहा है. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर रहे हैं.
पुल के बीच फंसा वाहन : तेज पानी के बहाव में कोई भी वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकता है. सोमवार सुबह पुल के ऊपर से एक्टिवा सवार ने पार होने की कोशिश की .जिसके बाद उसकी गाड़ी बीच पुल पर ही बंद हो गई. लेकिन वक्त रहते लोगों ने एक्टिवा सवार को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया. इन घटनाओं के बाद भी प्रशासन ने अब तक मोहरा पुल के ऊपर किसी भी तरह का कोई सुरक्षा बोर्ड नहीं लगाया है.