Girish Dewangan attacks on Raman Singh : राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने भरा नामांकन, रमन सिंह पर बोला हमला - गिरीश देवांगन ने भरा नामांकन
Girish Dewangan attacks on Raman Singh कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने राजनांदगांव विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया.नामांकन के बाद गिरीश देवांगन ने बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह को आड़े हाथों लिया.साथ ही साथ कांग्रेस सरकार के पांच साल के काम को जनता के सामने रखा.chhattisgarh Assembly Election 2023
राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने भरा नामांकन
राजनांदगांव : पहले चरण के मतदान के लिए राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद गिरीश देवांगन ने बीजेपी पर हमला बोला. गिरीश देवांगन ने बीजेपी के पिछले 15 साल के शासन पर सवाल उठाए.इस दौरान गिरीश देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी का जिस तरह से विकास किया जाना था वो ना हो सका.लेकिन कांग्रेस ने अपने पांच साल के कार्यकाल में जितना हो सका उतना विकास किया.
रमन सिंह पर गिरीश देवांगन का हमला :कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह पर हमला बोला. गिरीश देवांगन ने कहा कि भूपेश सरकार के शासन में राजनांदगांव की उपेक्षा नहीं हुई.कांग्रेस की सरकार राजनांदगांव का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन रमन सिंह ने 15 साल तक विधानसभा का विधायक रहते हुए कुछ नहीं किया है.
''डॉ रमन सिंह विजन लेस हैं. सोच का जो अभाव है वह डॉक्टर रमन सिंह जी में है. कांग्रेस के शासनकाल में रुरल एरिया के साथ-साथ अर्बन क्षेत्र में भी योजनाएं लाई गई हैं. जो जरूरतमंदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं.'' गिरीश देवांगन, कांग्रेस प्रत्याशी
गिरीश देवांगन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के जेब में पैसा ही नहीं होगा तो वो शहर जाकर खरीदारी कैसे कर पाएंगे. शहर व्यापार का केंद्र होता है.शहर में व्यापारी खुश हैं, उद्योगपति खुश हैं तो इसका मतलब गांव का भी विकास हो रहा है.
रमन सिंह के खिलाफ खड़े हैं गिरीश देवांगन :आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो चुका है.जिसके बाद सभी राजनीतिक दल खुलकर मैदान में आ चुकी हैं. राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा.इसके बाद कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखीं.