छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ganesh Jhanki in Rajnandgaon : राजनांदगांव में गणपति झांकियों को देखने उमड़े भक्त, सुबह तक होता रहा प्रतिमाओं का विसर्जन - Ganpati Visarjan 2023

Ganpati Jhanki in Rajnandgaon राजनांदगांव में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान झांकियां निकाली गई.जिन्हें देखने के लिए छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के लोग भी पहुंचे. इन झांकियों में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र अयोध्या का राम मंदिर, शिवलोक और हिरणकश्यप वध था.Ganesh Utsav 2023

Ganesh Jhanki in Rajnandgaon
धूमधाम से निकाली गई संस्कारधानी में झांकियां

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 4:34 PM IST

राजनांदगांव में गणपति झांकियों को देखने उमड़े भक्त

राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव अपनी झांकी के लिए मशहूर है.यहां गणेशोत्सव के बाद निकलने वाली झांकियों को देखने के लिए दूसरे राज्यों से भीड़ इकट्ठा होती है.छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लोग राजनांदगांव शहर की झांकी देखने के लिए आते हैं.शाम ढलने के बाद गणेश प्रतिमाओं के साथ जब झांकी निकलती है तो पूरे शहर का जनसैलाब सड़क के दोनों ओर इकट्ठा हो जाता है.चमचमाती लाइट्स और डीजे की धुन पर थिरकते हुए गणेश उत्सव समितियां झांकी निकालती हैं.

80 साल से चली आ रही है परंपरा :आपको बता दें कि राजनांदगांव में झांकी निकालने की परंपरा 80 साल पुरानी है. अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर से राजनांदगांव में झांकी निकालने की परंपरा शुरु हुई.जो आज भी बिना रुके जारी है.

''राजनांदगांव में सन 1937 से झांकी निकालने की परंपरा शुरु हुई है.जो आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी जारी है.आज शहर में 35 से ज्यादा झांकियों को निकाला जा रहा है.''सूर्यकांत जैन,अध्यक्ष झांकी समिति

किन जगहों से होकर गुजरी झांकियां ? :राजनांदगांव शहर में झांकियों का जुलूस शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरा. मानव मंदिर चौक से होते हुए झांकियां भारत माता चौक की ओर निकली. इन झांकियों को अलग-अलग थीम में डिजाइन किया गया था.जिसमें रंगीन लाइट्स के साथ अयोध्या का राम मंदिर,शिवलोक, हिरणकश्यप वध, कोविड-19 समेत भगवान शिव का परिवार विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.

''राजनांदगांव में इस बार झांकियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है.संस्कारधानी में बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से झांकी निकाली गई.हमें गर्व है कि हम संस्कारधानी के निवासी है.''

कब शुरु हुई शहर में झांकी ? :गुरुवारशाम करीब 7 बजे से गणेश उत्सव समितियों ने झांकियां निकालनी शुरु की.इन झांकियों को एक के पीछे एक लगाकर निकाला गया.शाम को शुरु हुआ झांकी का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक चला. झांकी अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद गणपति प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया.

''राजनांदगांव में बड़ी संख्या में झांकियां निकाली जाती है.पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा झांकी टोटल 35 झांकियां निकाली गई है.जिसे देखते हुए हमने पूरे शहर में पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया है.'' अरुण वर्मा,एसडीएम

Ganesh Utsav 2023 : रायपुर में स्त्री रूप में विराजे गणपति,आप भी किजिए दर्शन
People Opinion On DJ Sound In Events: धार्मिक आयोजन में डीजे बजाना कितना सही, जानिए बिलासपुर की जनता की राय !
कोरबा में क्रिकेट की थीम पर सजा गणेश पंडाल,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम : झांकियों को देखने आई भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखा.शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.झांकी के दौरान 500 से ज्यादा पुलिस बल सुरक्षा के लिए मौजूद था.

Last Updated : Sep 29, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details