राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के चुनावी रण से पहले सीएम भूपेश राजनांदगांव की प्रसिद्ध मंदिर डोंगरगढ़ बमलेश्वरी मंदिर पहुंचे. सीएम भूपेश ने मंदिर पहुंचकर विधिविधान से मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर अमित शाह पर हमला बोला. आपको बता दें कि अमित शाह सोमवार को राजनांदगांव दौरे पर थे.जहां उन्होंने पूर्व सीएम और राजनांदगांव विधानसभा से प्रत्याशी रमन सिंह के नामांकन रैली में हिस्सा लिया.
अमित शाह पर सीएम भूपेश का हमला : आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव में कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि केंद्र में कांग्रेस की जब सरकार थी तो छत्तीसगढ़ को कम बजट मिलता था. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अमित शाह झूठ बोल रहे हैं. केंद्र में मनमोहन सिंह की जब सरकार थी तो धान खरीदी में क्विंटल के पीछे100 रुपए बोनस दिया करती थी. जिसे इन्होंने बंद कर दिया है जो राज्य बोनस देगा उसे चावल ही नहीं खरीदते हैं.इसके अलावा ईडी के कार्रवाई पर ही सवाल उठाए.