राजनांदगांव : किसान संघ ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है .किसान संघ ने मांग की है कि जो वादे सरकार ने पिछले चुनाव में किए थे उसे जल्द पूरा करे.इसके लिए किसान संघ ने बोनस सत्याग्रह करके पदयात्रा निकाली. इस दौरान किसान संघ के प्रतिनिधियों ने पदयात्रा निकाली और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पदयात्रा का समापन किया.
पुराना वादा पूरा करने की मांग :प्रदेश किसान संघ के बैनर तले जिला किसान संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने गांधी जयंती के दिन पदयात्रा निकाली.जिसमें कांग्रेस सरकार से चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने की मांग की. जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम ने बताया कि जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने चुनाव पूर्व किसानों से बहुत सारे वादे किए थे. जिसमें से एक वादा पूर्व की रमन सरकार के कार्यकाल का दो साल के बोनस भुगतान का भी था.लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ.
''आचार संहिता लगने वाली है इसलिए आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन हम बोनस सत्याग्रह पूरे प्रदेश में कर रहे हैं. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि आचार संहिता के पहले बोनस का भुगतान किसानों को करते हुए अपना चुनावी वादा पूरा करें.'' सुदेश टीकम,संयोजक किसान संघ