छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Demanding Bribe In Rajnandgaon: जमीन बिक्री मामले में पति को भेजा जेल, महिला को धमकाकर थानेदार ने ली रिश्वत, अब पीड़िता मांग रही इंसाफ - पीड़िता मांग रही इंसाफ

Demanding Bribe In Rajnandgaon राजनांदगांव में थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का एक महिला ने आरोप लगाया. महिला ने रविवार को प्रेस वार्ता कर न्याय की मांग की. महिला का आरोप है कि उसके पति को झूठे आरोप में जेल भेजा गया है.

The victim held a press conference to demand justice
न्याय की मांग के लिए पीड़िता ने की प्रेसवार्ता

By

Published : Jul 30, 2023, 6:17 PM IST

थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का आरोप

राजनांदगांव: बसंतपुर थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. इस बारे में साहू समाज के पदाधिकारी और पीड़ित महिला ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. महिला का आरोप है कि उसके पति को षडयंत्र के तहत फंसाया गया है. पति पर झूठा आरोप लगाया गया है. साथ ही महिला ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि प्रभारी उसे भी मामले में आरोपी साबित करने की धमकी दे रहे हैं. आरोपी न बनाए जाने के एवज में दो लाख 30 हजार रुपए की वसूली भी की है.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा वाकया बसंतपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के थाना प्रभारी पर एक महिला ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. महिला सुमन साहू का आरोप है कि उसका पति गिरधर साहू को जमीन खरीदी बिक्री के मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया है. जबकि गिरधर ने अपने हिस्से की जमीन बेची है. जमीन बेचकर खाते में दो चेक के माध्यम से 30 लाख रुपए और आरटीजीएस के माध्यम से 5 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं.

Manendragarh News : मनेंद्रगढ़ तहसीलदार पर पार्षदों का गंभीर आरोप
Korea Viral Video News : कोरिया में पटवारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, ईटीवी भारत नहीं करता वीडियो की पुष्टि
Durg Crime News: जब्त ट्रक छोड़ने के लिए एएसआई ने मांगी रिश्वत, शिकायत करने वाले शख्स से मांगी माफी !

महिला से वसूले 2 लाख 30 हजार:सुमन साहू का आरोप है कि उसका पति उस जमीन को बेचने के लिए सहमत था लेकिन जमीन लेने वाले विनीता मदान और विवेक मदान ने जमीन को हड़पने के लिए फर्जी इकरारनामा टाइप करवाया. फिर उसे झूठा एफआईआर कर जेल भेज दिया. पीड़ित महिला की जानकारी के बगैर उसके खाते से 5 लाख आरटीजीएस किया. इसी के आधार पर महिला को अपराधी साबित करने का थाना प्रभारी लगातार धमकी दे रहे हैं. अपराधी साबित न करने के एवज में उससे 5 लाख रुपए की मांग की गई, जिस पर महिला ने 2 लाख 30 हजार रुपए दिए हैं.

महिला ने पेश किया ऑडियो: महिला का कहना है कि उससे ली गई राशि उसे वापस कर दिया जाए. साथ ही पति के खिलाफ चल रहे कार्रवाई पर भी न्याय किया जाए. महिला का कहना है कि उसका पति निर्दोष है. प्रेसवार्ता में महिला ने थाना प्रभारी का रिश्वत की मांग करते ऑडियो भी पेश कर न्याय की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details