राजनांदगांव : बसंतपुर थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के दौरान युवक पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. आपको बता दें कि दही हांडी कार्यक्रम के दौरान युवकों का मामूली विवाद हुआ था.इसलिए तीनों ने इस वारदात को अंजाम दिया. कार्यक्रम के बाद जब युवक घर लौट रहा था. तो आरोपियों ने कमला चौक के पास उसे रोककर हमला कर दिया.
कब हुई थी घटना ? : घटना 9 सितंबर की रात की है.जब एक युवक जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने के लिए आया था.इसी दौरान उसका विवाद क्षेत्र के तीन लड़कों से हुआ.कार्यक्रम के दौरान मामला तो शांत हो गया.लेकिन युवक को मारने के लिए तीनों ने प्लान बनाया.जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ.वैसे ही तीनों ने युवक का पीछा किया और कमला चौक के पास उसे पकड़कर चाकू से हमला कर दिया. जिससे पीड़ित को गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.