छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संक्रमण से जूझ रहा राजनांदगांव जिला, लॉकडाउन से पहले क्या है हाल ? - Corona case in Rajnandgaon

राजनांदगांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.(Corona virus infection) लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन की घोषणा की है. जिले में 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे से लॉकडाउन शुरू होगा.

rajnandgaon corona data and situation before lockdown
राजनांदगांव मुक्तिधाम

By

Published : Apr 9, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 9:11 PM IST

राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश के 5 जिलों में लॉकडाउन(lockdown) की घोषणा कर दी गई है. (Corona virus infection) राजनांदगांव कलेक्टर ने 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है. शनिवार दोपहर 12 बजे से 240 घंटे का टोटल लॉकडाउन लगाया जाएगा.जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से गुरुवार को रिकॉर्ड 1096 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिले का यह आंकड़ा लगातार डराने वाला है क्योंकि पिछले 2 दिनों से 986 और 1029 मरीज एक साथ संक्रमित मिले हैं. ऐसी स्थिति में जिले के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को विभाग ने तकरीबन 5000 सैंपल लिए थे, इनमें से 914 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. गुरुवार को 380 मरीज संक्रमण मुक्त पाए गए हैं उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है इसके अलावा मंगलवार को ही 6 मौतें हुई हैं.जिले में अब तक 28 हजार 163 केस आ चुके हैं. इनमें 22 हजार 030 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 5886 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 247 मरीजों की मौत हो चुकी है.

रायपुर में कोरोना और लॉकडाउन से पहले की स्थिति क्या है ?

वेंटिलेटर नहीं, बिस्तर की कमी

10 लाख की आबादी वाले जिले में केवल 500 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भरोसे कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कराया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी है. वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की भी काफी कमी है. एम्स रायपुर के भरोसे मरीजों को रहना पड़ रहा है. लगातार मरीज यहां से रेफर करके एम्स रायपुर भेजे जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तकरीबन 242 मरीज वर्तमान में इलाज करवा रहे हैं.

लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही शुरू हुई कालाबाजारी

शनिवार दोपहर 12:00 से टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा है. आदेश जारी करते ही बाजार में काफी अफरातफरी का माहौल है. लगातार लोग 10 दिनों तक जरूरत की चीजें लेने के लिए बाजार में टूट पड़े हैं. ऐसी स्थिति में व्यापारी लगातार मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. प्याज, आलू, गुड़ाखू, टमाटर, चावल, दाल जैसी जरूरत की चीजों में तकरीबन 30 फीसदी से अधिक के रेट बढ़ा दिए गए हैं. बावजूद इसके लोग लॉकडाउन को देखते हुए जरूरत की चीजें महंगे दामों में खरीदने को मजबूर हैं.

दुर्ग में लॉकडाउन में भी नहीं कम हो रहे मरीज, डरा रहे हैं मुक्तिधाम

शहर में 24 कंटेनमेंट जोन

शहर के 24 वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. केवल आवश्यक सुविधाओं और चीजों के लिए ही आने-जाने की छूट दी गई है. जिले के जिस गांव या शहर से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, उनके 1 किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया जा रहा है. शहर के मुदलियार कॉलोनी, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, ममता नगर, गुड़ाखू लाइन, कामठी लाइन जैसे भीड़-भाड़ वाले कॉलोनियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.डोंगरगढ़ के गांव भोथली को भी सील कर दिया गया है.

कलेक्टर टीके वर्मा ने बताया कि जो पाबंदी और छूट दुर्ग और रायपुर में हैं. उसे राजनांदगांव में भी लागू किया गया है.

लॉकडाउन की गाइडलाइन

  • बैंक भी बंद रहेंगे.
  • सब्जी से लेकर किराना दुकान भी बंद करने का आदेश जारी कर रहे हैं.
  • मार्निंग वॉक, जिम पूरी तरह बंद रहेंगे.
  • हेल्पलाइन नंबर जारी किये जा रहे हैं.
  • केवल एनएच के चल रहे निर्माण कार्य एवं अमृत मिशन के कार्य चलेंगे, शेष सभी निर्माण कार्य बंद रहेंगे.
  • व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
  • मेडिकल, पेट्रोल पंप, चश्मा दुकान विक्रेता जिनको लॉकडाउन में छूट मिली है उनकी शत - प्रतिशत टेस्टिंग की जाएगी.
  • अन्य राज्यों और प्रदेश के अन्य जिलों से दुर्ग के अलावा अन्य जिलों हेतु संचालित सार्वजनिक परिवहन को शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं.
  • विवाह और अंत्येष्टि में 50 लोगों को ही अनुमति मिल सकेगी.
  • सभी परीक्षाओं को अनुमति, परीक्षार्थी के साथ अभिभावक भी जा सकेंगे.
  • ट्रेन और फ्लाइट से परिवहन के लिए जाने वाले लोगों को टिकट दिखाने पर अनुमति दी जाएगी.
  • मोबाइल रिचार्ज दुकानें बंद रहेंगी.
  • घर जाकर दूध बांटने वाले विक्रेता सुबह 6 से 7 बजे और शाम 6 से 7 बजे जा सकेंगे.
  • औद्योगिक संस्थानों को प्रतिबंध से छूट रहेगी.
  • चार-पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित अधिकतम तीन, दो पहिया वाहनों में केवल दो व्यक्तियों को यात्रा की अनुमति.
  • वैक्सीनेशन और टेस्टिंग के लिए केंद्र तक जाने की अनुमति होगी.
  • सारी छूटें कंटेटमेंट क्षेत्र में लागू नहीं.
  • आदेश के उल्लंघन होने पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी

कोरोना संक्रमितों के लिए 'रेमडेसिविर इंजेक्शन' की 6 खुराक लगाई जाती है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से अब इस इंजेक्शन की शॉर्टेज मार्केट में होने लगी है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य कोविड-19 में प्राथमिक उपचार के तौर पर दी जाने वाली दवाइयां मरीजों के लिए उपलब्ध है, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर और सांस लेने में तकलीफ आने पर मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है.रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी कमी स्वास्थ्य विभाग के पास बनी हुई है. जीवनदीप समिति की ओर से संचालित मेडिकल और जन औषधि केंद्र में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है.

श्मशान में लाइन

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक के जिले में 244 मौतें कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई है. लखोली मुक्तिधाम के सुपरवाइजर से चर्चा करने पर पता चला कि रोजाना 1 दर्जन से अधिक रोजाना पहुंच रहे हैं. इनके अंतिम संस्कार को लेकर के लगातार व्यवस्थाएं करनी पड़ रही है.

जल्द से जल्द लगाएं वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क है. जिले के 9 अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन शुल्क लेकर लगाई जा रही है. ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.

जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या

  • डोंगरगांव 59
  • डोंगरगढ़ 128
  • खैरागढ़ 105
  • अंबागढ़ चौकी 24
  • मोहला 17
  • मानपुर 10
  • छुरिया 65
  • छुईखदान 121
  • राजनांदगांव ग्रामीण 58
  • अन्य 7
Last Updated : Apr 10, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details