Rajnandgaon News: शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने चिपकाए पोस्टर, किया प्रदर्शन - राजनांदगांव में शराब घोटाला का विरोध
राजनांदगांव में भाजपा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा ने शराब घोटाले के खिलाफ रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गली गली पोस्टर चिपकाए.
भाजपा ने चिपकाए पोस्टर
By
Published : May 28, 2023, 7:35 PM IST
भाजपा ने चिपकाए पोस्टर
राजनांदगांव: राजनांदगांव में महिला मोर्चा और भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शहर के नंदई चौक से मोहारा शराब भट्टी तक पोस्टर लेकर पहुंचे. शराब भट्टी में पोस्टर चस्पा कर भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर शराब घोटाले का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
शराबबंदी न करने का आरोप:विरोध के दौरान भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध में पोस्टर चस्पा किए. 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाला के विरोध में पोस्टर चस्पा कर कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के कारण शराबबंदी न होने का उल्लेख भी पोस्टर पर किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शराब घोटाला के कारण ही शराबबंदी सरकार ने नहीं की है.
"आज महिला मोर्चा और युवा मोर्चा द्वारा जन जागृति का काम किया गया है. नंदई चौक से लेकर शराब दुकान तक आकर पोस्टर चिपकाने का काम किया गया. पोस्टर में प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के चलते शराबबंदी नहीं होने का उल्लेख किया गया है." -मधुसूदन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा
शराब घोटाला प्रदेश का बड़ा घोटाला:भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा "छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है. यह बहुत बड़ा घोटाला है. इसमें जिनका नाम आया है वो कांग्रेस के कई नेता और उनके भाई जिनका नाम आया है.आज पोस्टर चस्पा कर हमने प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही हम सीएम बघेल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं."
लगातार भाजपा कर रही शराब घोटाले का विरोध: बता दें कि ईडी के खुलासे के बाद से लगातार भाजपा कांग्रेस सरकार को 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाला को लेकर घेर रही है. विधानसभा चुनाव से पहले शराब बंदी और शराब घोटाला बड़ा मुद्दा बना हुआ है.