राजनांदगांवःशहर में मोटरसाइकिल के साइलेंसर को परिवर्तित करके बंदूक की गोलिंयों या पटाखे की आवाज निकालने वाले बाइकर्स पर राजनांदगांव यातायात पुलिस ने नकेल कसने का काम किया है. 05 दिनों के भीतर शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक दर्जन से अधिक बाइकर्स के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और साइलेंसर में लगे उपकरण भी निकाले गए. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) गजेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक प्रभारी यातायात शाखा राजनांदगांव अमित सिंह के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई की गई.
अधिकारियों ने कहा कि कुछ युवकों द्वारा काफी तेज रफ्तार से इस तरह की बाइक चलाई जा रही हैं. परिवर्तित साइलेंसर की आवाज और शोर से राहगीरों को काफी परेशानी होती है. गोलियों या पटाखे की आवाज सुन कर लोगों में कई बार भय का वातावरण बन जा रहा है. सड़क पर यात्रा कर रहे राहगीरों के पास से इस तरीके की शोर बाइक के गुजरने की वजह से कई हादसे टले हैं.