छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाइक के साइलेंसर से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ मुहिम, राजनांदगांव यातायात पुलिस ने की सख्ती - non-standard silencer

शहरी क्षेत्र में बाइक के साइलेंसर से छेड़छाड़ करके ध्वनि परिवर्तित कराने वालों के खिलाफ राजनांदगांव यातायात पुलिस ने मुहिम छेड़ा है. विभागीय पुलिस ने हाल के पांच दिनों के भीतर एक दर्जन से भी अधिक ऐसे बाइकर्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए चालान काटा. अधिकारियों ने कहा के बाइकर्स के इस तरह की असामाजिक गतिविधियों की वजह से लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ जा रहा है.

bike silencer tampering
बाइक की साइलेंसर से छेड़छाड़

By

Published : Aug 25, 2021, 8:26 PM IST

राजनांदगांवःशहर में मोटरसाइकिल के साइलेंसर को परिवर्तित करके बंदूक की गोलिंयों या पटाखे की आवाज निकालने वाले बाइकर्स पर राजनांदगांव यातायात पुलिस ने नकेल कसने का काम किया है. 05 दिनों के भीतर शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक दर्जन से अधिक बाइकर्स के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और साइलेंसर में लगे उपकरण भी निकाले गए. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) गजेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक प्रभारी यातायात शाखा राजनांदगांव अमित सिंह के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई की गई.

बाइक की साइलेंसर से छेड़छाड़

अधिकारियों ने कहा कि कुछ युवकों द्वारा काफी तेज रफ्तार से इस तरह की बाइक चलाई जा रही हैं. परिवर्तित साइलेंसर की आवाज और शोर से राहगीरों को काफी परेशानी होती है. गोलियों या पटाखे की आवाज सुन कर लोगों में कई बार भय का वातावरण बन जा रहा है. सड़क पर यात्रा कर रहे राहगीरों के पास से इस तरीके की शोर बाइक के गुजरने की वजह से कई हादसे टले हैं.

अब तो लगातार बरसेगा कार्रवाई का हथौड़ाः

अमित सिंह, टीआई यातायात ने कहा कि साइलेंसर को परिवर्तित करा कर उसमें बंदूक की फायरिंग जैसी तेज आवाज निकालने वाले बाइक चालकों की अब खैर नहीं. ऐसे मोटरसाइकिल चालकों को सबक सिखाने राजनंदगांव पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है. इसके तहत साइलेंसर को परिवर्तित कर इस तरह की आवाज निकालने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. शहर में कुछ युवकों द्वारा काफी तेज रफ्तार से इस तरह की मोटरसाइकिल चलाई जाती है. जिसकी शोर से आम राहगीरों को परेशानी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details