राजनांदगांव: कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1368 मरीजों की पहचान हुई है. यह जिले का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ऐसी स्थितियों को देखते हुए राजगामी संपदा ने अब मदद का हाथ बढ़ाया है. राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कोविड सेंटर खोलने के लिए जगह की मांग की है. जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा सके. इस उपचार में आने वाले खर्च को राजगामी संपदा पूर्ण रूप से वाहन करेगा.
दंतेवाड़ा में बुधवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन
राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने बताया कि जिले में कोरोना की रफ्तार काफी तेज गति से बढ़ रही है. ऐसे में अस्पतालों में बेड और अन्य सुविधाओं की कमी हो रही है. राजगामी संपदा न्यास ने भी कोविड सेंटर खोलने के लिए कलेक्टर से जगह उपलब्ध कराने की मांग की है. वासनिक ने बताया कि शहर के ऑडिटोरियम में कोविड सेंटर खोलने की मांग की गई है. यहां पर सभी खर्च को राजगामी संपदा उठाएगी. उन्होंने बताया कि राजगामी की ओर से 50 ऑक्सीजन युक्त बेड लगाने की योजना तैयार करने की बात कही है. इसका पूरा खर्च राजगामी उठाएगी.
सामाजिक भवन को बनाएं कोविड-19 सेंट