छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में राजगामी संपदा ने कोविड सेंटर खोलने के लिए कलेक्टर से मांगी जगह

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कोविड सेंटर खोलने के लिए जगह की मांग की है.

Rajgami Sampada
राजनांदगांव में राजगामी संपदा

By

Published : Apr 14, 2021, 7:59 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1368 मरीजों की पहचान हुई है. यह जिले का अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ऐसी स्थितियों को देखते हुए राजगामी संपदा ने अब मदद का हाथ बढ़ाया है. राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कोविड सेंटर खोलने के लिए जगह की मांग की है. जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा सके. इस उपचार में आने वाले खर्च को राजगामी संपदा पूर्ण रूप से वाहन करेगा.

दंतेवाड़ा में बुधवार और रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने बताया कि जिले में कोरोना की रफ्तार काफी तेज गति से बढ़ रही है. ऐसे में अस्पतालों में बेड और अन्य सुविधाओं की कमी हो रही है. राजगामी संपदा न्यास ने भी कोविड सेंटर खोलने के लिए कलेक्टर से जगह उपलब्ध कराने की मांग की है. वासनिक ने बताया कि शहर के ऑडिटोरियम में कोविड सेंटर खोलने की मांग की गई है. यहां पर सभी खर्च को राजगामी संपदा उठाएगी. उन्होंने बताया कि राजगामी की ओर से 50 ऑक्सीजन युक्त बेड लगाने की योजना तैयार करने की बात कही है. इसका पूरा खर्च राजगामी उठाएगी.

सामाजिक भवन को बनाएं कोविड-19 सेंट

शहर के वार्डों में बने सामाजिक भवनों को भी कोविड सेंटर बनाने की पहल की मांग हो रही है. इन भवनों में सुविधा के साथ कोरोना मरीजों के इलाज और आइसोलेशन के लिए जिला प्रशासन को पहल करने कुछ सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं.

मरीजों को मिलेगी सुविधा

बता दें कि शहर के सभी 51 वार्डों में विभिन्न सामाज के करीब दो से तीन भवन बने हुए हैं. ऐसे में इन भवनों में कोविड सेंटर खोले जाने से मरीजों को रखने की सुविधा उपलब्ध हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ समाज के लोग भवन में कोविड सेंटर खोलने की मांग कर खर्च उठाने की बात कह रहे है.

33000 पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

जिले में अबतक 33 हजार 856 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इनमें 23 हजार 861 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 9901 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 294 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अबतक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details