राजनांदगांव:राजनांदगांव में भगवान श्री कृष्णा और राधा रानी को डोल ग्यारस के मौके पर नौका विहार कराया गया. शहर के कृष्ण मंदिर से भगवान श्री कृष्णा की मूर्ति को निकालकर भक्तों ने शहर भ्रमण कराया. कहते हैं कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी तालाब में जल क्रीड़ा करते हैं. ये परम्परा सालों से चलती आ रही है. यहां के लोग राधा रानी और कृष्ण भगवान को नौका विहार कराते हैं.
सालों पुरानी है ये परम्परा:दरअसल, राजनांदगांव शहर की यह पुरानी परंपरा है. यहां के राजा-महाराजा के समय से ही ये परम्परा चली आ रही है. डोल एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्ण, राधा रानी को मंदिरों से निकाल कर शहर भ्रमण कराते हैं. शहर भ्रमण के बाद भगवान को लेकर भक्त रानी सागर तालाब पहुंचते हैं. यहां इन देवी-देवताओं को नौका विहार कराया जाता है. भक्त नाव में ही इन देवी देवताओं की पूजा करते हैं. फिर भगवान को नाव में घूमाते हैं. Radha Krishna boating in Rajnandgaon