राजनांदगांव:कोविड-19 अस्पताल में इलाज के अभाव लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई केस में लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसी स्थिति में अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाओं में जल्द से जल्द सुधार करने की जरूरत है. इस मामले को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के नेतृत्व में अलग-अलग मंडल के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा है.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में लापरवाही बढ़ती जा रही है. कई मरीजों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ गया. परिजन लगातार अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं. वहीं प्रबंधन इस ओर कार्रवाई करने की बजाये अपना बचाव कर रहा है. जिला भाजपा के पदाधिकारी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने की मांग की है.