छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज - Rajnandgaon latest news

राजनांदगांव के ठाकुर टोला में मौजूद टोल प्लाजा में 16 जनवरी को अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी. इस मामले में टोल प्लाजा के प्रबंधक ने सोमनी पुलिस से शिकायत की थी. इस पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

police tracing CCTV footage in case of demolition of toll plaza
टोल प्लाजा में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

By

Published : Jan 17, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 12:06 PM IST

राजनांदगांव: ठाकुर टोला स्थित टोल प्लाजा में 16 जनवरी को हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. टोल प्लाजा में गुरुवार को हुई तोड़फोड़ के बाद टोल प्लाजा के प्रबंधक मुकेश देवांगन ने तकरीबन 150 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. प्रबंधक ने अपने आवेदन में टोल प्लाजा में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

टोल प्लाजा में हुई तोड़फोड़

टोल प्लाजा में गुरुवार को हुई थी तोड़फोड़
बता दें कि ठाकुर टोला स्थित टोल प्लाजा में गुरुवार को गुस्साई भीड़ ने तोड़फोड़ की थी. लोगों ने टोल प्लाजा के 6 बैरियर तोड़ दिए गए थे. इसके साथ ही बैरियर में लगे CCTV कैमरे और कंप्यूटर सिस्टम को चकनाचूर कर दिया था. इस मामले में टोल प्लाजा के प्रबंधक ने सोमनी पुलिस से शिकायत की थी.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सोमनी पुलिस का कहना है कि मामले में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई हैं. वहीं टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान करने के लिए कंपनी प्रबंधक से CCTV कैमरे के फुटेज मांगे गए हैं. कंपनी से CCTV के फुटेज मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े: कोंडागांव: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या !

मैनुअल टैक्स लेना शुरू
गुरुवार को हुए घटनाक्रम के बाद टोल प्लाजा के संचालक ने मैनुअल टैक्स लेना शुरू कर दिया है. इसमें टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाली गाड़ियों से मैनुअली रसीद काटी जा रही है. सीजी 8 पासिंग से टैक्स नहीं लेने की मांग को लेकर ही गुरुवार को भीड़ ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की थी. इसके बावजूद प्रदर्शन के ठीक 1 घंटे बाद ही प्रबंधक ने टोल टैक्स वसूलना शुरू करवा दिया है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details