छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: मास्क नहीं पहनने वाले व्यापारियों को एसपी ने लगाई फटकार - कोरोना प्रोटोकॉल

राजनंदगांव एसपी जीतेंद्र शुक्ला ने अचानक बाजार का दौरा कर उन व्यापारियों को कड़ी फटकार लगाई जो नियमों को ताक पर रख काम कर रहे थे. एसपी ने सभी को वार्निंग देते हुए कहा कि जो भी व्यापारी नियम नहीं मानेंगे उनकी दुकान सील कर दी जाएगी.

Police took action against those who did not wear masks in rajnandgaon
मास्क नहीं लगाने पर फटकार

By

Published : Jun 14, 2020, 7:45 PM IST

राजनांदगांव: शहर में बिना मास्क लगाए व्यापार करने वाले व्यापारियों पर पुलिस जमकर बरसी है. शहर के व्यापारी और दुकानदार न तो खुद मास्क लगा रहे हैं और न ही अपने कर्मचारियों को मास्क लगाने की हिदायत दे रहे हैं. इसे एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने शहर के मानव मंदिर, आजाद चौक, गौशाला मार्केट, सदर बाजार, दुर्गा चौक, सिनेमा लाइन जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों का दौरा कर व्यापारियों को कड़ी फटकार लगाई है.

बता दें, जिला प्रशासन से शहर के व्यापारियों को सशर्त अनुमति मिली थी कि सुबह 5 से रात 9 बजे तक वह व्यापार कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके तहत व्यापारियों को दुकानदारी करने के दौरान मास्क लगाकर रखना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही होटल, कपड़ा दुकान, ज्वेलर्स और दवाई की दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इन सारे नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार

होटलों के लिए खास नियम

होटलों में सख्ती बरती गई है कि पार्सल लेने आने वाले लोगों के हाथ सैनिटाइज करके ही उन्हें होटल में प्रवेश दिया जाना है, लेकिन व्यापारी प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर व्यापार कर रहे हैं. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुकानदारी करने वाले व्यापारियों के दुकानों में पहुंचकर उन्हें कड़ी फटकार लगाई. जितेंद्र शुक्ला ने लोगों को होटल में बिठाकर खिलाने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के नाम पर भी उन्हें वार्निंग दी और कहा कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरेगी तो दुकान सील कर दी जाएगी.

नियमों का पालन करें नहीं तो सील होंगी दुकानें
एसपी जीतेंद्र शुक्ल ने साफ तौर पर व्यापारियों को कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जो नियम बनाए गए हैं उनका सख्ती से व्यापारी पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करने पर तत्काल पुलिस कार्रवाई करेगी. साथ ही 1 हफ्ते के लिए दुकान सील कर दी जाएगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि व्यापारी कतई पुलिस की समझाइश को हल्के में न लें. लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र के प्रभारी व्यापारियों पर नजर रखेंगे और लापरवाही बरते जाने पर तत्काल कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details