राजनांदगांव: महानगरों की तर्ज पर संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव शहर में भी जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. शहर के लॉज संचालक पैसे लेकर जिस्मफरोशी के व्यापार से जुड़े लोगों को कमरा उपलब्ध करा रहे हैं. ये दूसरी बार है जब कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई के दौरान शहर के एक लॉज में 3 जोड़ों को पकड़ा है.
राजनांदगांवः पुलिस ने लॉज में छापा मार तीन संदिग्ध जोड़ों को पकड़ा - पुलिस
राजनांदगांव शहर में लगातार जिस्मफरोशी के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी होटलों और लॉज संचालक जिस्मफरोशी के लिए आसानी से कमरे उपलब्ध करा रहे हैं.
पुलिस ने टीम बनाकर लॉज में दी दबिश
राजनांदगांव पुलिस को सूचना मिली थी की शहर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित एक लॉज में जिस्मफरोशी का कारोबार किया जा रहा था. पुलिस ने टीम बनाकर लॉज में दबिश दी. इस दौरान तीन युवक और चार युवतियां संदिग्ध हालत में मिले. पूछताछ के बाद पुलिस ने संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की. पुलिस ने लॉज के संचालक सहित 3 युवक और युवती के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पहले भी पकड़ा जा चुके हैं कई जोड़ें
गिरफ्तार हुई युवतियां में राजनांदगांव से बाहर की भी हैं. इससे पीछे एक बड़े गिरोह के होने का भी खुलासा होता है. पुलिस ने जिस इलाके से आरोपियों को पकड़ा है वहां लगभग 2 महीने पहले भी पुलिस ने 3 लॉज में दबिश देकर 9 संदिग्ध जोड़ों को पकड़ा था.