छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली

राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने खुदकुशी कर ली है Police constable commits suicide in Rajnandgaon. आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. आरक्षक का नाम वेदराम राज है वह डोमिकला बेस कैंप में तैनात था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है Constable Vedram Raj shot with rifle in Ambagarh.

Constable Vedram Raj shot with rifle in Ambagarh
राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी

By

Published : Oct 16, 2022, 6:52 PM IST

राजनांदगांव:राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी के औंधी थाने में एक आरक्षक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी ( Police constable commits suicide in Rajnandgaon). अभी तक सुसाइड की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. इस घटना की पुष्टि राजनांदगांव के एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे ने की है. इस घटना के बाद औंधी थाने में हड़कंप मच गया (Constable Vedram Raj shot with rifle in Ambagarh).

राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी

आरक्षक वेदराम राज ने खुद को मारी गोली:आरक्षक वेदराम राज की ड्यूटी डोमिकला बेस कैंप में थी. उसने रविवार की सुबह सात बजे खुद को गोली मारकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि आरक्षक वेदराम राज ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर जान दी है. सुसाइड की जांच पुलिस की तरफ से की जा रही है.

राजनांदगांव में रहता है आरक्षक वेदराम राज का परिवार:आरक्षक वेदराम राज का परिवार राजनांदगांव में रहता था. उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटी है. बाकी परिजन अपने गांव में हरते हैं.

डोमिकला बेस कैंप में तैनात था वेदराम राज:आरक्षक वेदराम राज की तैनाती राजनांदगांव के डोमिकला बेसकैंप में थी. यहीं पर उसने रायफल से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद एसपी वाय अक्षय कुमार, एडिशनल एसपी पुपलेश पात्रे, नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एसपी मनोज मरकाम सहित सितागांव थाना प्रभारी, मदनवाड़ा थाना प्रभारी, औंधी थाना प्रभारी और छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के आला अधिकारी ने घटना की पूरी जानकारी ली उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया. सुसाइड के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: राजनांदगांव: घाघरा बेस कैंप में CAF जवान ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात

आरक्षक ने सिर में मारी गोली: आरक्षक वेदराम ने अपनी राइफल से ही अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण अभी भी अज्ञात है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. आरक्षक ने किन कारणों से आत्महत्या किया है और आरक्षक की तैनाती डोमीकला बेंस कैप में थी जो जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. पुलिस और फॉरेंसिक की टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details