राजनांदगांव :जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी.जिसकी शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी करनी शुरु की. इस केस में कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जिनके पास से 24 नग दोपहिया वाहन जब्त किया गया है.जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 80 हजार रुपए है.
क्यों करते थे बाइक चोरी :'' मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पकड़े गए 5 आरोपियों में से मुख्य आरोपी अशोक साहू जो चारभाटा घुमका का रहने वाला है. जिसने तीन चार साल पहले गांव के महिला समूह और बैंक से करीब 5 लाख रुपए कर्ज लिया था. जिसके बाद महिला समूह और बैंक कर्ज पटाने के लिए उससे तगादा करते थे. उसके पास कर्ज पटाने के लिए पैसे नहीं थे. जिसके कारण फरवरी 2023 से दो पहिया वाहन को चोरी कर कम कीमत में बिक्री करने का काम वह करता था.पकड़े गए बाकी चार आरोपी अशोक साहू की चोरी की गई मोटर साइकिल को बेचने का काम करते थे.''लखन पटले, एडिशनल एसपी