छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon :बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,10 लाख की बाइक बरामद - बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

राजनांदगांव पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए की बाइक भी जब्त की है.

Rajnandgaon police busted bike thief gang
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : May 13, 2023, 7:15 PM IST

Updated : May 13, 2023, 7:41 PM IST

लाखों की बाइक चोरी करने वाले गिरफ्तार

राजनांदगांव :जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी.जिसकी शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी करनी शुरु की. इस केस में कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जिनके पास से 24 नग दोपहिया वाहन जब्त किया गया है.जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 80 हजार रुपए है.

क्यों करते थे बाइक चोरी :'' मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पकड़े गए 5 आरोपियों में से मुख्य आरोपी अशोक साहू जो चारभाटा घुमका का रहने वाला है. जिसने तीन चार साल पहले गांव के महिला समूह और बैंक से करीब 5 लाख रुपए कर्ज लिया था. जिसके बाद महिला समूह और बैंक कर्ज पटाने के लिए उससे तगादा करते थे. उसके पास कर्ज पटाने के लिए पैसे नहीं थे. जिसके कारण फरवरी 2023 से दो पहिया वाहन को चोरी कर कम कीमत में बिक्री करने का काम वह करता था.पकड़े गए बाकी चार आरोपी अशोक साहू की चोरी की गई मोटर साइकिल को बेचने का काम करते थे.''लखन पटले, एडिशनल एसपी

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कैसे पकड़ाए आरोपी :वाहन चोरी की लगातार मिल रही शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की .पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. इस मामले में पुलिस ने पांच वाहन चोर आरोपियों को गिरफ्तार किया है .जिनके पास पर 24 नग वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है.

Last Updated : May 13, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details