छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: नक्सली सहयोगी गिरफ्तार - राजनांदगांव में नक्सली

राजनांदगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नक्सली सहयोगी को गिरफ्तार किया है.

police-arrested-naxalite-helper
नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2021, 8:04 AM IST

राजनांदगांव:राजनांदगांव पुलिस लगातार नक्सलियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को नक्सली सहयोगी की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस पार्टी ग्राम मोरचूल, बगडोगरी तुकाम की ओर रवाना हुई. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बगडोगरी का रहनेवाला अमरसाय मांडवी नक्सली संगठन मोहला LOS का सहयोग करता है और वो छत्तीसगढ़ बॉर्डर की तरफ जा रहा है.

नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि मोहला इलाके का एक युवक नक्सली सहयोगी है. नक्सलियों का डर दिखाकर वह लगातार इलाके में काम कर रहा था. इस बीच पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. उसकी बाइक भी जब्त की गई. बिना नंबर की गाड़ी पर एक बैग बंधा हुआ था. जिसमें नक्सली बैनर, पाम्पलेट रखा हुआ था. पुलिस ने अमरसाय मांडवी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बीजापुर में 1 नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस की पूछताछ में अमरसाय ने नक्सलियों का सहयोग करना कबूल किया. जिस पर औधी थाना ने अपराध क्रमांक 10/2021 छत्तीसगढ़ जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा 8(1),(3),(5) पंजीबद्ध किया है. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में सर्चिंग जारी है. मुखबिर से मिल रही सूचनाओं पर भी पुलिस काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details