छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: PNB का कैशियर गिरफ्तार, किसानों के नाम पर निकाला था फर्जी लोन - Police arrested accused who took out loan by fake name of farmers

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भंडारपुर से 21 किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से लोन निकालने वाले कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी कैशियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2019, 3:55 PM IST

राजनांदगांव: पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भंडारपुर से 24 सितंबर को 21 किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से केसीसी लोन निकाला गया था. इस मामले में शिकायतकर्ता सोन कुमार सिन्हा की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की थी.

आरोपी कैशियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में मास्टर माइंड आरोपी रॉबिंसन राम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद रॉबिंसन ने अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी पुलिस को दी है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ में उसका इलाज जारी है. आरोपी के स्वस्थ होने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.

ये है पूरा मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले ही फर्जी तरीके से केसीसी लोन लेने के मामले में बैंक के मैनेजर ने 21 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पिछले कुछ वर्षों से बैंक केसीसी घोटाला की शिकायत सामाजिक संगठन छतीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद् के अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा ने 2017-18 में स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, देना बैंक और पंजाब नैशनल बैंक में घोटाला की शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक से लेकर मुख्यमंत्री और जिले के कलेक्टर से किया गया था. शिकायत के बाद मामले की जांच चल रही थी और अब इस मामले में 21 किसानों पर एफआईआर के बाद मैनेजर रॉबिंसन राम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढे़: शादी का झांसा देकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

किसानों को ही पता नहीं और निकाल लिए लोन
चौंकाने वाली बात यह है कि जिन किसानों के नाम पर लोन निकाले गए हैं, उन्हें मालूम ही नहीं है कि उनके नाम से लोन जारी किए गए हैं. वहीं इस पूरे फर्जीवाडे में पूर्व मैनेजर और ब्रोकर के साथ कुछ बैंक कर्मचारियों की भी भूमिका संदिग्ध है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब किसानों को रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details