छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जो अफसर घर के बाहर लगे पौधों का नहीं रख सके ख्याल, वो क्या बचाएंगे पर्यावरण

कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और एडीएम के बंगले के बाहर लगे पौधे सूखे.

पौधे सूखे

By

Published : Jun 30, 2019, 8:09 PM IST

राजनांदगांव: जिले में इस साल फिर बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने की तैयारी है, लेकिन पिछले साल जो पौधे लगाए गए थे क्या वे सुरक्षित हैं इसकी किसी की फिक्र नहीं है.

वीडियो


रामकृष्ण नगर जहां पर एसपी और कलेक्टर के बंगले हैं वहां स्थिति बद से बदतर है. आलम यह है कि एसपी और कलेक्टर के घर के आगे लगाए गए पौधे पूरी तरह सूख कर टूट चुके हैं और जिम्मेदारों ने इनकी सुध लेना तक जरूरी नहीं समझा.

प्रशासन ने शुरू की पौधारोपण की तैयारी
मानसून ने प्रदेश में दस्तर दे दी है और एक बार फिर जिले में पौधारोपण की तैयारी की जा रही है. इस साल जिले में तकरीबन 500000 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से अकले शहर में 100000 पौधे लगाए जाने हैं और इसे लेकर नगर निगम ने तैयारी भी शुरू कर दी है.

एक जुलाई से शुरू होगा अभियान
सोमवार 1 जुलाई से पौधारोपण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. लेकिन सवाल यह उठता है कि, जो पौधे पिछले साल लगाए गए थे जब उन्हें सूखने के लिए छोड़ दिया गया तो भला जो पौधे इस साल लगाए जाएंगे उनके रखरखाव की क्या गारंटी हैं.

अफसरों के बंगलों के सामने लगे पौधे सूखे
हालात यह है कि एसपी और कलेक्टर के बंगलों के आगे जो पौधे लगाए गए थे, वो सूख चुके हैं. आलम यह है कि इस पौधों को गर्मी में पानी तक नसीब नहीं हुआ.

बड़े अधिकारियों के हैं बंगले
आरके नगर शहर का वह इलाका है जहां एसपी, कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम जैसे ऊंचे पदों पर पदस्थ अधिकारी रहते हैं, लेकिन उनके घरों के सामने जो पौधे लगाए गए थे. वो अब पूरी तरह से सूख चुके हैं. इन पौधों को ना तो पानी मिला और ना ही खाद इसके. इसका अंजाम यह हुआ कि, सूख कर ठूंठ में बदल चुके हैं.

अफसरों की बनती है नैतिक जिम्मेदारी
इन पौधों सुरक्षा की जिम्मेदारी इन अधिकारियों पर ही बनती है, क्योंकि पौधे उनके घर के ठीक सामने लगाए गए थे. इसलिए इनके देखरेख को लेकर के भी उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है. बावजूद इसके अधिकारियों ने इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया.

ईटीवी भारत ने लिया जायजा
ईटीवी भारत की टीम ने जब आरके नगर में हुए पौधारोपण का जायजा लिया तो, चौंकाने वाला सच सामने आया. ऐसे अधिकारियों के घर के आगे लगाए गए पौधे पूरी तरीके से सूख चुके हैं जो हर साल पौधारोपण को लेकर लोगों को संदेश देते हैं.

पौधों से संरक्षण की कही थी बात
बता दें कि कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के घर के ठीक सामने लगा हुआ पौधा पूरी तरीके से सूख चुका है, जबकि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए पौधों को लगाने और उनके संरक्षण को लेकर के बातें कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details