छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हाउसिंग बोर्ड के रहवासी - राजनांदगांव

राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दीनदयाल नगर कॉलोनी में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं.

People living in Deendayal Colony are craving basic amenities in rajnandgaon
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हाउसिंग बोर्ड के रहवासी

By

Published : Dec 1, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 4:20 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दीनदयाल नगर स्थित कॉलोनी में समस्या कम होने का नाम ले रही है. रहवासियों को यहां पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर भी रहवासी काफी गुस्से में हैं.

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
समस्याओं के निराकरण के लिए रहवासियों ने कई बार हाउसिंग बोर्ड के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क किया है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की दीनदयाल स्थित कॉलोनी में मकान खरीदने वाले लोग अब ठगा हुआ महसूस करने लगे हैं. क्योंकि उन्हें सुविधा के नाम पर सिर्फ खोखले दावे ही मिले है.

आंदोलन की तैयारी में रहवासी

हाउसिंग बोर्ड ने यहां पर मकान बेचने के समय लोगों को भरोसा दिलाया था कि बिजली, पानी और सड़क की बेहतर व्यवस्था करेंगे. लेकिन, मूलभूत सुविधाओं की कमी अब लोगों के लिए नासूर बन चुकी है. कई बार सुविधाएं देने के लिए रहवासियों ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के सामने गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. अब ऐसी स्थिति में रहवासी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं.

पढ़ें : भाजयुमो ने कलेक्टर के आदेश की जलाई प्रतियां, लगाए गंभीर आरोप

सफाई व्यवस्था का भी है बुरा हाल

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का काफी बुरा हाल है. रहवासी बताते हैं कि नई बिल्डिंग के पास ही मुक्कड़ बना रखा है. जहां से कचरा नहीं उठाया जाता इसके चलते गंदगी और बदबू का सामना भी रहवासियों को करना पड़ रहा है.

पढ़ें :भूपेश सरकार को किसानों की चेतावनी, कहा-'वादाखिलाफी के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई'

'नगर निगम पर निर्भर है'

हाउसिंग बोर्ड की समस्याओं को लेकर ईई सीएस बेलचंदन का कहना है कि पानी को लेकर के दीनदयाल कॉलोनी में दिक्कतें हैं. वे पूरी तरह नगर निगम पर निर्भर हैं. पानी का स्थाई हल निकालने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Dec 1, 2019, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details