राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दीनदयाल नगर स्थित कॉलोनी में समस्या कम होने का नाम ले रही है. रहवासियों को यहां पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर भी रहवासी काफी गुस्से में हैं.
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की दीनदयाल स्थित कॉलोनी में मकान खरीदने वाले लोग अब ठगा हुआ महसूस करने लगे हैं. क्योंकि उन्हें सुविधा के नाम पर सिर्फ खोखले दावे ही मिले है.
आंदोलन की तैयारी में रहवासी
हाउसिंग बोर्ड ने यहां पर मकान बेचने के समय लोगों को भरोसा दिलाया था कि बिजली, पानी और सड़क की बेहतर व्यवस्था करेंगे. लेकिन, मूलभूत सुविधाओं की कमी अब लोगों के लिए नासूर बन चुकी है. कई बार सुविधाएं देने के लिए रहवासियों ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के सामने गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. अब ऐसी स्थिति में रहवासी बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं.
पढ़ें : भाजयुमो ने कलेक्टर के आदेश की जलाई प्रतियां, लगाए गंभीर आरोप