छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़: मास्क नहीं लगाने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना और सड़क पर हो रही कोरोना जांच - कोरोना संक्रमण का प्रभाव

खैरागढ़ इलाके में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. सोमवार से लगातार बिना मास्क के घूमने वालों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है, साथ ही लोगों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है.

people fined due to not wearing masks
मास्क नहीं लगाने वालों से वसूल रहे जुर्माना

By

Published : Nov 28, 2020, 5:29 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:48 AM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर पंचायत, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अमलीपारा चौक में तीसरे दिन भी चेकपोस्ट लगाकर बिना मास्क वालों से जुर्माना वसूल किया है. इस दौरान लोगों के कोरोना टेस्ट भी कराए गए हैं. प्रशासन ने लोगों को पहले ही चेतावनी दे दी है कि बिना मास्क और बिना काम के घरों से बाहर न निकलें, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.

सोमवार को बिना मास्क वाले 88 लापरवाह लोगों से 8 हजार 500, मंगलवार को 128 लापरवाहों से करीब 12 हजार 800, बुधवार को 25 और शुक्रवार को 58 लोगों से 9 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 73 लोगों का कोरोना टेस्ट किया, जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं यह सिलसिला शुक्रवार को भी चलता रहा.

पढ़ें:शादियों पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइन जारी, बारात-DJ पर रोक, 100 मेहमानों की रहेगी अनुमति

लगातार होगी कार्रवाई

शहर समेत ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन, नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से चेक पोस्ट लगाकर लापरवाही बरतने वालों से जुर्माना वसूल किया. बीते तीन दिनों से चेक पोस्ट पर तीनों विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहकर लगातार कारवाई कर रहे हैं. साथ ही लोगों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन चिंतित है.

दवाई दुकानदारों को निर्देश

शहर में संचालित मेडिकल स्टोर्स संचालाकों की बैठक लेकर सर्दी, खांसी और बुखार की दवाई लेने आने वालों के नाम पता नोट करने और बिना आधार कार्ड देखे दवाई नहीं देने के निर्देश जारी किए गए हैं. एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी ने मेडिकल शॉप संचालाकों से कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार और कोरोना लक्षण से पीड़ित लोगों की दवाई लेने पहुंचने वालों का नाम पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज कर जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाए.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details