राजनांदगांव: खैरागढ़ शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर पंचायत, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अमलीपारा चौक में तीसरे दिन भी चेकपोस्ट लगाकर बिना मास्क वालों से जुर्माना वसूल किया है. इस दौरान लोगों के कोरोना टेस्ट भी कराए गए हैं. प्रशासन ने लोगों को पहले ही चेतावनी दे दी है कि बिना मास्क और बिना काम के घरों से बाहर न निकलें, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.
सोमवार को बिना मास्क वाले 88 लापरवाह लोगों से 8 हजार 500, मंगलवार को 128 लापरवाहों से करीब 12 हजार 800, बुधवार को 25 और शुक्रवार को 58 लोगों से 9 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 73 लोगों का कोरोना टेस्ट किया, जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं यह सिलसिला शुक्रवार को भी चलता रहा.
पढ़ें:शादियों पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइन जारी, बारात-DJ पर रोक, 100 मेहमानों की रहेगी अनुमति