छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुस्साई भीड़ ने डोंगरगांव में किया चक्काजाम, लाठीचार्ज में एक गंभीर - डोंगरगांव में लाठीचार्ज

जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर स्थित डोंगरगांव ब्लॉक में लोगों ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम किया. इस वजह से डोंगरगांव स्टेट हाईवे पर डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा.

गुस्साई भीड़ ने डोंगरगांव स्टेट हाइवे पर किया चक्काजाम

By

Published : Oct 9, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 9:36 AM IST

राजनांदगांव:डोंगरगांव ब्लॉक के फोव्वारा चौक में पुलिस के दुर्व्यवहार से गुस्साई भीड़ ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. भीड़ पुलिसकर्मियों के महिला से दुर्व्यवहार करने को लेकर नाराज थी. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच हुई झूमाझटकी भी हुई. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें 3 लोगों को गंभीर चोट आई हैं, जिनमें एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है.

गुस्साई भीड़ ने डोंगरगांव में किया चक्काजाम, लाठीचार्ज में एक गंभीर

SDOP ने कराया शांत
सूचना पर मौके पर पहुंचे SDOP ने घटना को लेकर भीड़ से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ. इस बीच तकरीबन डेढ़ घंटे तक स्टेट हाईवे जाम रहा. लोग परेशान होते रहे. लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. इस कारण वे चक्काजाम करने के लिए मजबूर हुए.

Last Updated : Oct 9, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details