राजनांदगांव में पटवारी संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर राजनांदगांव: राजनांदगांव में भी जिला पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. पटवारी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 5000 से ज्यादा पटवारी हैं. ये सभी पटवारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
पटवारियों की 8 सूत्रीय मांग: पटवारियों की मांग है किवेतन विसंगति दूर करें. वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति मिले. विभागीय नियमित परीक्षा हो. संसाधन और भत्ते, स्टेशनरी भत्ता,
अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता बढ़ाएं. पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करें. मुख्यालय निवास की बाध्यता खत्म करें. बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज ना हो.
"बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नहीं होना चाहिए. हमारे संगठन ने साल 2020 में भी इन मांगों को लेकर हड़ताल किया था. हालांकि राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद हमने हड़ताल वापस ले लिया था. लेकिन इस बार जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे."-भूपेंद्र कुमार कांडे, जिलाध्यक्ष,पटवारी संघ
पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन:राजनांदगांव जिला पटवारी संघ इन मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुका है. बावजूद इसके अब तक इनकी मांगें पूरी नहीं की गई है. जिसके कारण आज फिर से अपनी मांगों को लेकर जिले भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
- Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, सीएम ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा
- Fire in Kawardha: कपड़ा दुकान में आग से लाखों का नुकसान
- छत्तीसगढ़ के सफाईकर्मी की आवाज में गजब का जादू, जानिए राज
150 से ज्यादा पटवारी हड़ताल पर: राजनांदगांव जिले के 150 से ज्यादा पटवारी आज से राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सामने विरोध जता रहे हैं. फ्लाईओवर के नीचे अनिश्चितकालीन हड़ताल हो रही है. पटवारी राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.