खैरागढ़/राजनांदगांव:कोरोना काल में सितंबर माह खैरागढ़ ब्लॉक के लिए महंगा साबित हुआ है. अकेले एक माह में ही ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 3 माह के मुकाबले 5 गुना बढ़ोतरी हुई है. सितंबर माह में रोजाना शहर सहित ग्रामीण इलाकों से मरीज मिलते रहे हैं, इस वजह से आंकड़ों में इजाफा होता गया है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आए हैं. जून,जुलाई-अगस्त में ब्लॉक में कुल 56 मरीज आए थे.
30 सितंबर को कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 318 पहुंच गया. सितंबर माह में ही ब्लॉक में 265 संक्रमित मिले हैं,अक्टूबर में भी लोगों की लापरवाही की वजह से आकंड़ों के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इसका सबसे बडी वजह थोड़ी सी भी सर्दी, खांसी, बुखार की समस्या होने पर लोगों का घर पर ही इलाज कराना बताया जा रहा है. इस वजह से उनका कोरोना टेस्ट नहीं हो पाता और संक्रमण फैलने लगता है. शहर से ग्रामीण इलाकों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ, तो दूसरी ओर शहर में संक्रमण से वरिष्ठ अधिवक्ता की भी मौत हुई.