राजनांदगांव:बालोद जिले के जामड़ीपाठ पाटेश्वर धाम पर वनमंडल अधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया था. इसके विरोध में खैरागढ़ पाटेश्वर परिवार ने राज्यपाल के नाम एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि पाटेश्वरधाम देवस्थल पर हजारों वर्षों से बालोद क्षेत्र के आदिवासी समाज पूजा पाठ करते आ रहें हैं.
पढ़ें- सटोरियों और जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, 9 आरोपी गिरफ्तार
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि यहां 45 वर्षों से छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और देशभर के श्रद्धालुओं के सर्वसमाज के आस्था का केन्द्र है. संत श्रीराम बालकदास महात्यागी ने सनातन धर्म, गौसेवा, समाजसेवा को लेकर यह धर्म संस्था संचालित की थी. इस धाम को बालोद जिले के वन विभाग के वनमंडलाधिकारी ने नोटिस दिया है, जो दुर्भाग्यजनक है. संत बालकदास महात्यागी जामड़ी पाटेश्वर धाम में देशभर के सर्वसमाज के श्रद्धालु भक्तों की दानराशि और सहयोग से कौशल्या जन्मभूमि मंदिर व पंचमुखी हनुमान के विशाल मंदिर का निर्माण करा रहें हैं.साथ ही देशभर में गौसेवा को लेकर संपूर्ण समाज में धर्मसभा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहें हैं.
पढ़ें- डोंगरगांव: हजारों की संख्या में टोकन लेने पहुंचे किसान, अव्यवस्थाओं का लगा अंबार