राजनांदगांव: डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत घोरदा के पंचायत प्रतिनिधियों ने एक अनोखी पहल की है. सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव की बेटियों को उच्च शिक्षा में आने वाली दिक्कतों और शादी के दौरान होने वाली आर्थिक समस्याओं से निजात दिलाने के लिए गांव की बेटियों के नाम 3200 रुपए का फिक्स डिपॉजिट करने का फैसला लिया है. पंचायत प्रतिनिधियों के इस पहल से गांव की बेटियों को उच्च शिक्षा लेने और शादी के दौरान परिवार के सामने आनेवाली आर्थिक दिक्कतों का सामना करने में मदद मिलेगी.
ग्राम पंचायत घोरदा के पंच संजय भट्टाचार्य ने इस पहल को पूरे गांव में लागू करने का प्रस्ताव सरपंच के सामने रखा था, जिस पर सरपंच मालती साहू ने सभी पंचों की राय ली और पंचायत ने इस फैसले को सर्वोपरि मानते हुए इस पर अमल करने का प्रस्ताव भी पास कर दिया.
अपने पैरों पर खड़ी होगी गांव की बेटियां
ग्रामसभा में प्रस्ताव पास होने के बाद सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर एफडी कराने के लिए राशि कहां से आएगी इसके लिए पंचायत परिवार के सदस्यों ने अपने मानदेय से 2500 रुपए देने पर सहमति जताई. इसके बाद गांव की गरीबी उन्मूलन समिति ने 500 रुपए, महिलाओं की समिति ने 100 रुपए और कोटवार ने भी 100 रुपए की रकम देने पर अपनी सहमति जाहिर की है. इस तरीके से 3200 रुपए पंचायत के पास इकट्ठा हो गई अब इस रकम की एफडी की जाएगी, ताकि बेटियों को उनके पैरों पर खड़ा किया जा सके.
उच्च शिक्षा को लेकर की गई पहल