राजनांदगांव: धान की रबी फसल खराब हो चुकी है. बारिश के साथ गिरे ओले से खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है. बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में रबी सीजन में 18 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे पर किसानों ने धान की फसल लगाई थी. फसल तैयार होने के बाद किसान कटाई की तैयारी में ही थे, लेकिन बेमौसम बारिश ने फसल की चौपट कर दिया है.
किसानों का कहना है बारिश ने पूरी फसल तबाह कर दी है. वहीं कुछ किसान जो नदी किनारे धान की फसल लगाए थे, वे कटाई कर चुके हैं. लेकिन खलिहान में किसानों का धान भींग गया.
नींद में राजस्व महकमा
किसानों को रबी सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा, लेकिन आरबीसी 6-4 के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति राशि मिल सकती है. नींद में डूबे राजस्व महकमे को प्रशासन ने अब तक सर्वे करने के निर्देश नहीं दिए हैं.