राजनांदगांव: नाले में मिले नवजात शिशु के मामले में अब स्टेशन पारा वार्ड के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. वार्ड के रहवासी पुलिस की जांच को लेकर सवाल उठा रहे हैं. मामले में पुलिस की जांच पूरी होने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. इस बात से नाराज वार्डवासियों ने एक बार फिर थाने पहुंचकर इस मामले में कार्रवाई के लिए दबाव बनाया है.
राजनांदगांवः नाले में मिले नवजात का मामला, नए सिरे से होगी जांच - new born baby
नाले में मिली नवजात शिशु मामले में स्टेशन पारा वार्ड के लोगों ने पुलिस पर मामले में कार्रवाई करने का दबाव बनाया है.
बता दें कि बीते दिनों स्टेशन पारा के नाले में एक अज्ञात नवजात मिला था. वार्डवासी बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को नाले से निकाला और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की शिकायत कर कार्रवाई की जाने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसकी वजह से वार्डवासियों ने पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया है. हालांकि मामले में पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.
विवेचना चल रही, होगी कार्रवाई
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि वे इस विषय की जानकारी हासिल करने के लिए गए थे, जिसमें उन्हें बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद भी मामले में आगे की कार्रवाई होगी.
.