राजनांदगांवः निशा की मौत को परिजनों ने बताया सोची समझी साजिश, उच्चस्तरीय जांच की मांग - राजनांदगांव
इंदिरा नगर में 27 नवंबर को रानी सागर तालाब में निशा यादव की लाश मिली थी, जिसे पुलिस ने जांच के बाद आत्महत्या बताया है, लेकिन परिजनों ने उसे नकारते हुए हत्या करार दिया है. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.
पुलिस पर लगा गंभीर आरोप
राजनांदगांव: शहर के इंदिरा नगर निवासी निशा यादव की मौत के मामले में अब परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है. बसंतपुर पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि 'निशा ने आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या हुई है. यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसके तहत निशा की हत्या कर उसे तालाब में फेंक दिया गया है'. अब गुस्साए परिजनों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
Last Updated : Dec 14, 2019, 11:20 AM IST