छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalite incident in Mohla Manpur : नक्सलियों ने की जवान के पिता की हत्या - Naxalites killed police jawan father

Naxalite incident in Mohla Manpur मोहला मानपुर में नक्सली एक बार फिर अपनी मौजूदगी दिखा रहे हैं. इस बार कायराना हरकत करते हुए नक्सलियों एसपीओ जवान के पिता की हत्या की है.

नक्सलियों ने की जवान के पिता की हत्या
नक्सलियों ने की जवान के पिता की हत्या

By

Published : Oct 15, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 7:10 PM IST

मोहला मानपुर : नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. इस बार नक्सलियों ने कायरता की हदें पार करते हुए मानपुर इलाके के संबलपुर गांव में एक ग्रामीण की हत्या की. ये ग्रामीण पुलिस जवान का पिता था. Naxalite incident in Mohla Manpur

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोहका थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव में नक्सलियों ने पूरे घटना को अंजाम दिया. जहां गांव के ग्रामीण रवेंद्र साय कटेगा उम्र 55 को पहले नक्सलियों ने गोली मारी और फिर उसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं शव के पास मोटरसाइकिल जला हुआ मिला है. पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

वहीं पूरे मामले में डीएसपी नक्सल ऑपरेशन अजीत कुमार ओग्रे ने बताया कि '' दोपहर 3 से 4 के बीच संबलपुर और पुगंद जंगल में नक्सलियों ने रवेंद्र साय कटेगा की हत्या कर दी है. मृतक का पुत्र पुलिस में आरक्षक है. जो मानपुर क्षेत्र में ही पदस्थ है. फिलहाल पुलिस ने रात हो जाने की वजह से सुबह शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पूरे मामले की जांच की जा रही है.
killed police jawan father

Last Updated : Oct 15, 2022, 7:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details