राजनांदगांव: नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस को सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी ने कौहाबहरा और घोडापाट जंगल में नक्सलियों का डंप बरामद किया है. सर्चिंग पार्टी लगातार कौहाबहारा के जंगल में सर्चिंग कर रही थी, इस दौरान टीम को नक्सलियों का डंप मिला.
नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता: 2 राज्यों की पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई, बरामद किए डंप - naxalite dump found in rajnandgaon
राजनांदगांव और गोंदिया पुलिस की सयुक्त पार्टी ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों का डंप बरामद किया है. सर्चिंग पार्टी लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी है
जानकारी के अनुसार पुलिस की संयुक्त टीम कौहाबहरा के जंगल की ओर सर्चिंग पर निकली थी. इस बीच दोपहर लगभग 2 बजे पहाड़ी के पास खुदाई में एक प्लास्टिक ड्रम मिला. ड्रम के अंदर बंदूक, सोलर प्लेट, वायर और अन्य सामान भी बरामद किए गए. घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुए. खबर लिखे जाने तक पुलिस के आला अधिकारियों की टीम अब तक मुख्यालय नहीं पहुंची है.
पढ़ें :SPECIAL: नक्सलगढ़ में नक्सलियों से लोहा ले रहे आत्मसमर्पित नक्सली
यह बरामद हुआ डंप
एडिशनल एसपी जयप्रकाश ने बताया कि राजनांदगांव और गोंदिया पुलिस की सयुक्त पार्टी सर्चिंग पर थी. थाना गातापार के अंतर्गत कोहाबाहरा, घोडापाठ जंगल में प्लास्टिक ड्रम के अन्दर 1 बंदूक का बैरल मिला है. वहीं 1 एचई ग्रेनेड का आउटर कवर, 5 बंडल वायर, 1 छोटा सोलर प्लेट, 23 बैटरी, 24 छोटा टार्च, स्वीच, सेलोटेप, चाकू और कन्वर्टर बॉक्स बरामद हुआ है.