छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: मेगा मार्ट सील, निगम ने लगाया 25 हजार का जुर्माना - mega mart seal rajnandgaon

राजनांदगांव के सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का आदेश प्रशासन ने दिया था. प्रशासन के आदेश के बाद इस तरह के कई डिपार्टमेंटल स्टोर्स ने व्यवसाय बंद कर दिया था.

nagar nigam seal mega mart in rajnandgaon
मेगा मार्ट सील निगम ने ठोका 25 हजार का जुर्माना

By

Published : Apr 18, 2020, 1:03 AM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसी कड़ी में राजनांदगांव के सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का आदेश प्रशासन ने दिया था. प्रशासन के आदेश के बाद इस तरह के कई डिपार्टमेंटल स्टोर्स ने व्यवसाय बंद कर दिया था. लेकिन गंज चौक में स्थित शॉपिंग मॉल विशाल मेगा मार्ट में ग्राहकों की आवाजाही चल रही थी. प्रशासन ने इन संस्थानों को होम डिलीवरी की इजाजत भर दी ,थी लेकिन यहां का व्यवसाय पहले की तरह चल रहा था. जिसके बाद मेगा मार्ट पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है.

अधिकारियों ने मेगा मार्ट को किया सील

इसके साथ ही अधिकारियों ने मॉल को सील भी कर दिया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मेगा मार्ट के संचालक लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. मॉल बंद किए जाने के आदेश पर भी खुलेआम मॉल का संचालन किया जा रहा था.

नायाब तहसीलदार ने की कार्रवाई
लॉकडाउन के बाद भी व्यवसाय करने की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार की सुबह नायब तहसीलदार और उनकी टीम ने मेगा मार्ट का निरीक्षण कर सील किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details