राजनांदगांव:शहर के पिपरिया वार्ड में मुस्लिम महिला ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अलग ही भक्ति दिखाई. उन्होंने पहले वार्ड की महिलाओं को एक जगह इकट्ठा किया और खुद अन्य महिलाओं के साथ भगवा साड़ी धारण कर सिरपर कलश लिया. श्रीराम की धुन पर पूरे गांव की यात्रा पर निकल पड़ी और मंदिर निर्माण के लिए धन चंदा इकट्ठा करने लगी. शबाना बेगम खैरागढ़ के पिपरिया वार्ड में रहती है. खास बात यह है कि शबाना भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रह चुकी है.
भाजपा ने बुधवार 20 जनवरी कलश यात्रा निकाली थी, जिमसें करीब 300 महिलाओं ने शिरकत की थी. इस लिस्ट में शबाना का नाम उसमें शामिल नहीं था. उक्त मुहिम को लेकर शबाना का कहना है कि वह फिलहाल राजनीतिक गतिविधियों से काफी दूर हैं, लेकिन भगवान श्रीराम जैसे सभी के है, वैसे ही मेरे भी है.
पढ़ें- अपनी नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग क्यों कर रहे हैं लोग ?