छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: नगर निगम की कार्रवाई, हटाया गया सालों पुराना अवैध कब्जा - सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

राजनांदगांव के वैशाली नगर इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. सरकारी जमीन पर सालों से अवैध पार्किंग स्टैंड बना कर रखा गया था.

municipal Corporation rajnandgaon
नगर निगम की कार्रवाई

By

Published : Nov 2, 2020, 5:30 PM IST

राजनांदगांव: वैशाली नगर इलाके से सालों पुराना अवैध कब्जा हटाने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई की है. नगर निगम ने सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध कब्जे को एक सिरे से हटा दिया है. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर सालों से अवैध पार्किंग स्टैंड को भी कब्जा मुक्त किया गया. अब इस स्थान पर नगर निगम सामुदायिक भवन बनाने की तैयारी कर रहा है.

हटाया गया सालों पुराना अवैध कब्जा

बता दें कि वैशाली नगर इलाके में सालों से अवैध पार्किंग स्टैंड बनाकर बसें पार्क की जा रही थी. इस मामले को लेकर के कई बार पार्षद गगन आईच ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने वैशाली नगर इलाके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस जगह पर अवैध पार्किंग किए जाने की शिकायत आ रही थी. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. उनका कहना है कि शहर में किसी भी स्थान पर अतिक्रमण किया जाएगा तो नगर निगम तत्काल मामले में कार्रवाई करेगा.

पढ़ें-डोंगरगढ़: अवैध रेत खनन को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी के नेता

बनेगा सामुदायिक भवन

अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाए जाने के बाद पार्षद गगन ने बताया कि इस स्थान पर सामुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृत की जा चुकी है. जल्दी सामुदायिक भवन का निर्माण भी शुरू किया जाएगा.लंबे समय से अवैध पार्किंग स्टैंड होने के चलते यहां पर निर्माण नहीं शुरू किया जा सका था. ऐसी स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details