राजनांदगांव: वैशाली नगर इलाके से सालों पुराना अवैध कब्जा हटाने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई की है. नगर निगम ने सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध कब्जे को एक सिरे से हटा दिया है. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर सालों से अवैध पार्किंग स्टैंड को भी कब्जा मुक्त किया गया. अब इस स्थान पर नगर निगम सामुदायिक भवन बनाने की तैयारी कर रहा है.
बता दें कि वैशाली नगर इलाके में सालों से अवैध पार्किंग स्टैंड बनाकर बसें पार्क की जा रही थी. इस मामले को लेकर के कई बार पार्षद गगन आईच ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने वैशाली नगर इलाके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस जगह पर अवैध पार्किंग किए जाने की शिकायत आ रही थी. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. उनका कहना है कि शहर में किसी भी स्थान पर अतिक्रमण किया जाएगा तो नगर निगम तत्काल मामले में कार्रवाई करेगा.