राजनांदगांवःडोंगरगांव ब्लॉक के कोविड-19 सेंटर में अब किसी भी शव को कचरे की गाड़ी में ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डोंगरगांव ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नए शव वाहन के लिए सांसद संतोष पांडेय ने अपनी सांसद निधि से चार लाख की राशि स्वीकृत की है. सांसद संतोष पांडेय की पहल के बाद व्यवस्था में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है.
डोंगरगांव में कचरा उठाने वाले वाहनों से ले जाया गया था शव
डोंगरगांव नगर पंचायत की ओर से संचालित कोविड-19 सेंटर में मौत के बाद कचरा उठाने वाले वाहन से शव को ले जाया गया था. घटना 14 अप्रैल की है. संक्रमित मरीज की मौत के बाद शव को कचरा उठाने वाली गाड़ी से श्मशान ले जाया गया था. इस खबर को ETV Bharat ने प्रमुखता से उठाया था. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासनिक अमले ने जहां इस मामले में जमकर लीपापोती की थी, वहीं अब तक इस मामले में किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि इस व्यवस्था को देखते हुए सांसद संतोष पांडे ने सांसद निधि से 4 लाख की राशि स्वीकृत की है. स्वीकृत राशि से शव वाहन की खरीदी की जाएगी.