राजनांदगांव: 78वीं महंत राजा सर्वेश्वरदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का सोमवार को खिताबी मैच खेला गया. मैच मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी और नार्दन रेलवे नई दिल्ली के बीच हुआ. जिसमें मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया. मध्यप्रदेश ने पेनाल्टी शूट ऑउट में नार्दन रेलवे को 6-4 के अंतर से हराया.
मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी का जलवा विजेता टीम मध्यप्रदेश को विशाल कप के साथ 2 लाख रूपए नगद और उपविजेता टीम को रजत कप 1.50 लाख रूपए नगद के अलावा अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मध्य प्रदेश के अली अहमद को दिया गया.
स्थानीय नेता, मंत्री भी हुए शामिल
आयोजन में प्रदेश के वन मंत्री और जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर शामिल हुए. साथ ही डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, मानपुर-मोहला विधायक इंदरशाह मंडावी, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख, भिलाई विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव, राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान, राजनांदगांव नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कोच संदीप सांगवान शामिल हुए.
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
निखिल दास ने विजेता टीम को 21 हजार रूपए और उप विजेता टीम को 15 हजार रूपए, राजेश जैन सीए ने मध्य प्रदेश भोपाल के गोलकीपर धनराज हेमम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, मनीष गौतम ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भोपाल के अली अहमद को और अनूप श्रीवास्तव ने विजेता उप विजेता को विशाल ट्रॉफी दी.