छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: सांसद ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा - Corona virus in Rajnandgaon

सांसद संतोष पांडेय शनिवार को गंडई और छुईखदान के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. वहीं कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों जायजा लिया.

सांसद संतोष पांडेय का दौरा
सांसद संतोष पांडेय का दौरा

By

Published : Apr 4, 2020, 11:15 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: सांसद संतोष पांडेय शनिवार को गंडई और छुईखदान के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. वहीं कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों जायजा लिया. साथ ही, बाहर से आए लोगों की जानकारी हासिल कर स्वास्थ्य परीक्षण करने की बात कही.

सांसद संतोष पांडेय का दौरा

बता दें कि, सांसद संतोष पांडेय ने निरीक्षण के दौरान दवाइयों का स्टॉक भी चेक किया. साथ ही अस्पताल में निरीक्षण कर चिकित्सकों और स्टाफ के कर्मचारियों से भी चर्चा की. वहीं अस्पताल में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में संबंधित अधिकारियों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

वहीं सांसद ने कहा कि इस संकट की घड़ी में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी योद्धाओं की तरह कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं. वे अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, ये काम काबिल-ए-तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details