छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: शिकंजे में मोबाइल शॉप से चोरी के आरोपी, 68 लाख की हुई थी चोरी

मोबाइल दुकान से हुए 68 लाख रुपए की चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. चोरी का मुख्य आरोपी फरार है.

पकड़े गए आरोपी

By

Published : Oct 7, 2019, 6:09 PM IST

राजनांदगांव:नेशनल हाईवे से सटे मोबाइल शॉप में 68 लाख की चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा के फरीदाबाद से हुई है.
बीते 6 जुलाई को दुकान में धावा बोलकर चोरों ने तकरीबन 68 लाख रुपये की मोबाइल और एक्सेसरीज की चोरी की थी. जिसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस से की. शिकायत मिलते ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी

इस दौरान साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम को चोरी के कुछ मोबाइल दिल्ली सेक्टर में होने की सूचना मिली. इसके बाद टीम एसजीएम नगर फरीदाबाद क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में धावा बोलकर मोबाइल दुकान संचालक प्रीतम जायसवाल को पकड़ा. जहां पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि कल्लू उर्फ मोहम्मद शाहिद नाम के व्यक्ति ने उसे यह मोबाइल सप्लाई किए थे.

दो दुकानों से मिले चोरी के मोबाइल फोन

प्रीतम ने कल्लू से कुल 21 मोबाइल खरीदे थे, जिसमें 16 मोबाइल को बेच दिया था. पुलिस ने कुल 5 मोबाइल बरामद किए हैं. इसी तरह फरीदाबाद के ही नंगला एनक्लेव अपार्टमेंट में मोबाइल दुकान संचालक गोविंद प्रसाद के पास से चोरी के 2 एंड्राइड मोबाइल और 18 आईफोन बरामद किए हैं.

मुख्य आरोपी की तलाश जारी

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर कल्लू का लोकेशन पता चला है. पुलिस मुख्य सरगना कल्लू की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details