राजनांदगांव:नेशनल हाईवे से सटे मोबाइल शॉप में 68 लाख की चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा के फरीदाबाद से हुई है.
बीते 6 जुलाई को दुकान में धावा बोलकर चोरों ने तकरीबन 68 लाख रुपये की मोबाइल और एक्सेसरीज की चोरी की थी. जिसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस से की. शिकायत मिलते ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी
इस दौरान साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम को चोरी के कुछ मोबाइल दिल्ली सेक्टर में होने की सूचना मिली. इसके बाद टीम एसजीएम नगर फरीदाबाद क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में धावा बोलकर मोबाइल दुकान संचालक प्रीतम जायसवाल को पकड़ा. जहां पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि कल्लू उर्फ मोहम्मद शाहिद नाम के व्यक्ति ने उसे यह मोबाइल सप्लाई किए थे.