राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश को लॉक डाउन कर दिया गया है लेकिन लॉकडाउन को जनप्रतिनिधि भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, पिछले दिनों मोहला मानपुर विधायक इंदल शाह मंडावी ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांव में सभा का आयोजन किया था. इस मामले को लेकर के रविवार को जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने एसपी जितेंद्र शुक्ला को शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने इस मामले में FIR दर्ज किए जाने की मांग की है.
एसपी से की गई शिकायत में बताया गया है कि विधायक इंदल शाह मंडावी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांव में लोगों को बुलाकर प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से सभा का आयोजन किया, जबकि इसके लिए उन्होंने विधिवत अनुमति नहीं ली थी. शिकायत में यह भी बताया गया है कि पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद भी विधायक ने सभा को संबोधित किया, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने इस मामले में एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है.