खैरागढ़/राजनांदगांव: गंडई थाना क्षेत्र के इरिमकशा गांव से आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसमें 11 साल के एक मासूम का शव पेड़ पर लटका मिला है. फिलहाल नाबालिग के आत्महत्या करने की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है.
इलाके में सनसनी
मासूम का शव फंदे पर लटकता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग का शव पेड़ से लटकता पाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने नाबालिग का शव परिजनों के सौंप दिया. साथ ही मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया में पुलिस घटना को आत्महत्या का केस मानकर मामले की जांच कर रही है.
धमतरी: बहू की हत्या के आरोपी ससुर ने लगाई फांसी, सलाखों के पीछे पहुंची सास