राजनांदगांव: जिले के ग्राम पंचायत नारायणगढ़ में उप सरपंच का पद हथियाने के लिए दंबगई किए जाने का मामला सामने आया है. उप सरपंच चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी ने उप सरपंच पद के सबसे मजबूत दावेदार को ही नामांकन पत्र नहीं दिया. इसके चलते अब ग्राम पंचायत के पंचों ने एकजुट होकर इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है.
जिले के ग्राम पंचायत नारायणगढ़ में उप सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में आमने सामने थे. निर्वाचन प्रक्रिया शुरु होते ही तिलक राम निषाद और जाफर अली ने उप सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान तिलक निषाद के आवेदन में समर्थक और प्रस्ताव का नाम एक होने की वजह से पीठासीन अधिकारी गणेश बंजारे ने उनका फॉर्म रद्द कर दिया.
लेकिन जब उन्होंने समय रहते दोबारा नामांकन पत्र की मांग की तो उन्हें दूसरे प्रत्याशी के दबाव में आकर नामांकन पत्र ही नहीं दिया गया. इसके चलते अब पंचों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है. पंचों ने इस उपसरपंच पद के लिए हुए चुनावों को रद्द करने की मांग की है.