राजनांदगांव : दीपावली की तैयारियां जोरों पर है. लेकिन, पटाखा व्यापारियों के लिए बारिश परेशानी का सबब बन कर आई है. GST, महंगाई के बाद पटाखा व्यापारियों को अब मौसम की मार भी झेलनी पड़ रही है.
3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पटाखा व्यापार पर खासा असर डाला है. व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच चुकी हैं, व्यापारियों को ये चिंता सताने लगी है कि उन्होंने इस साल जो स्टॉक मंगाया हो, वो कैसे खत्म होगा. इस साल पटाखा व्यापार में 30% कीमतों में वृद्धि की गई है. जिसके चलते पटाखे महंगे हो गए हैं. इसका असर पटाखों की खरीदारी पर तो पढ़ ही रहा है साथ ही GST 28 % लगने से पटाखों की कीमत और बढ़ गई है.
3 दिन के बारिश ने बिगाड़ा पूरा गणित
शहर में लगातार 3 दिन से बारिश हो रही है. शहर के पटाखा व्यापारियों ने निगम से 130 दुकानों का एलॉटमेंट कराया था.लेकिन केवल 70 दुकानें ही म्युनिसिपल ग्राउंड में लगाई गई हैं. 50 दुकानें खुली ही नहीं. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते व्यापारियों ने अपने हाथ खींच लिए.
पढ़ें : जगमग दीपों ने लिया मंदिर का आकार, धूमधाम से मनाया जा रहा रोशनी का त्योहार
जागरूकता संदेश से भी हुआ नुकसान