राजनांदगांव: जिले के 24 सचिवों का तबादला होना है. इसके लिए जिला पंचायत ने सूची का अनुमोदन किया था, लेकिन सूची जारी होने से पहले ही अनुमोदित सूची जिला पंचायत सदस्यों तक गुपचुप तरीके से पहुंच गई है. अब सदस्य इस सूची को लेकर सचिवों से तबादले के नाम पर मोटी रकम की उगाही कर रहे हैं.
सचिवों की अनुमोदित तबादला सूची लीक, BJYM ने CEO के खिलाफ खोला मोर्चा
जिले के 24 सचिवों का तबादला होना है. इसके लिए जिला पंचायत ने सूची का अनुमोदन किया था, लेकिन सूची जारी होने से पहले ही अनुमोदित सूची जिला पंचायत सदस्यों तक गुपचुप तरीके से पहुंच गई है.
मामले में खुलासा होते ही भाजयुमो के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शासकीय दस्तावेज लीक होने के मामले में आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ता कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता जिला पंचायत पहुंचे और जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी की और इसके बाद संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
मामले में जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा की ओर से उन्हें सचिव के स्थानांतरण का प्रस्ताव मिला था. इस प्रस्ताव के आधार पर नोटशीट तैयार की गई थी, जो जारी होने से पहले ही वायरल हो गई. उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.