राजनांदगांव: जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू को एट्रोसिटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है. दिसंबर महीने में चंदू साहू पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. 5 फरवरी को विधायक छन्नी साहू खुद अपने पति को एसपी कार्यालय राजनांदगांव लेकर पहुंची और चंदू साहू ने गिरफ्तारी दी. अब एट्रोसिटी एक्ट केस में चंदू साहू को जमानत मिल गई है.
राजनांदगांव जेल से रिहा हुए चंदू साहू छन्नी साहू के पति को मिली जमानत
जमानत के बाद खुद विधायक छन्नी साहू अपने पति चंदू साहू को लेने राजनांदगांव जिला जेल पहुंची और उन्हें अपने साथ ले गईं. इस दौरान विधायक स्कूटी में सवार होकर जिला जेल पहुंची और अपनी स्कूटी में ही पति को बैठा कर साथ ले गई.
एट्रोसिटी एक्ट में फंसे हैं चंदू साहू
जिले के छुरिया क्षेत्र के एक आदिवासी युवक द्वारा विधायक पति पर एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज कराया गया है. 5 फरवरी को चंदू साहू ने गिरफ्तारी दी थी. पति की जमानत मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था वापस लिए जाने पर विधायक ने कहा कि वह सुरक्षा व्यवस्था तभी अपने पास वापस रखेंगी, जब गलत तरीके से एफआईआर कराने वाले रेत माफियाओं पर कार्रवाई होगी.