छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ उपचुनाव 2022: भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने खरीदा नामांकन फॉर्म

खैरागढ़ उपचुनाव 2022 के लिए भाजपा ने एक बार फिर पूर्व विधायक कोमल जंघेल पर विश्वास जताया है. कोमल जंघेल ने नामांकन फॉर्म भी खरीद लिया है.

Khairagarh by election 2022
भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने खरीदा नामांकन फॉर्म

By

Published : Mar 23, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 9:42 PM IST

राजनांदगांव:भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कोमल जंघेल आज राजनांदगांव में नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे. कोमल जंघेल ने कहा कि ''शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताया है. सभी को धन्यवाद. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस की सरकार अपने किए हुए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है. ना ही विकास कार्यों को पूरा कर पा रही है. हम इन विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और निश्चित ही भाजपा की जीत होगी.''

भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने खरीदा नामांकन फॉर्म

भाजपा को मिलेगा जनता का आशीर्वाद : जंघेल :खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि ''प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेसी सरकार धनबल और सत्ता बल का जितना भी उपयोग करना चाहे कर ले, लेकिन जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा. निश्चित ही भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल उपचुनाव जीतेंगे.

यह भी पढ़ें : Khairagarh assembly by election: JCCJ संसदीय बोर्ड ने पांच घंटे किया मंथन, आज कर सकते हैं प्रत्याशी का ऐलान

मधुसूदन यादव ने यह भी कहा कि ''प्रदेश में ज्यादातर केंद्र सरकार की योजनाएं चल रहीं हैं. जो दूसरे विकास कार्य चल भी रहे हैं तो वह पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के हैं. जनता जानती है कि कितने विकास कार्य हो रहे हैं. निश्चित ही जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा.''

Last Updated : Mar 23, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details