राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच शासकीय कन्या माध्यमिक शाला छुईखदान के मतदान केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल धरने पर बैठ गए. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. कोमल जंघेल का आरोप है कि मतदान केंद्र का निरीक्षण करते समय बीएसएफ के जवान ने उनका हाथ खींच कर उनसे बदसलूकी की. इस घटना के बाद कोमल जंघेल मतदानकेंद्र के बाहर बैठ गए और सुरक्षाकर्मी को दूसरी जगह भेजने की मांग करने लगे. बीजेपी प्रत्याशी के धरने पर बैठने के बाद गहमा-गहमी का माहौल बन गया.
कोमल जंघेल मतदान केंद्र के बाहर जमीन पर बैठे: घटना छुई खदान के शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला मतदान केंद्र क्रमांक 151 की है. कोमल जंघेल के मुताबिक मतदान केंद्र का निरीक्षण करते समय सुरक्षाकर्मी ने उनका हाथ पकड़ लिया. इससे कोमल जंघेल नाराज हो गए और मतदान केंद्र के बाहर जमीन पर बैठ गए. इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारी वहां पहुंचे और उन्हें समझाइश दी. इसके अलावा उस पुलिसकर्मी को मतदान केंद्र से हटाने का भी आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल वहां से उठे.