राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान के साथ किसान डोंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंचे. सभी ने बर्खास्त प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा के खिलाफ केसीसी लोन में फर्जीवाड़े की लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.आपको बता दें कि खलारी के साथ कई और ऐसे गांव भी हैं जहां के ग्रामीणों के साथ केसीसी लोन के नाम पर कुलदीप विश्वकर्मा ने फर्जीवाड़ा किया है.
कर्ज पटाने के बाद भी नहीं मिली रसीद :शिकायत दर्ज कराने डोंगरगढ़ पुलिस थाने पहुंची एक ग्रामीण महिला ने मीडिया के सामने अपनी दास्तान सुनाई. मंगेतीन बाई ने बताया कि उसका पति पिछले कई वर्षों से बीमार है. पति ने खेती के लिए 35 हजार का कर्ज लिया था. जिसमें से 20 हजार का धान बेचकर और 15 हजार की नकदी देकर लोन पटाया गया. लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि लोन नहीं पटा है.यही नहीं लोन नहीं पटाने पर कर्ज बढ़कर 85 हजार हो गया है. जिसकी शिकायत करने वो डोंगरगढ़ पहुंची है.