राजनांदगांव : औंधी थाना क्षेत्र के कोहकोटोला के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे और घायल होने की संभावना जताई जा रही है.
राजनांदगांव : जवानों ने ध्वस्त किया नक्सल कैंप, भारी मात्रा में हथियार बरामद - एनकाउंटर
नक्सलियों और जवानों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ चली, जिसके बाद नक्सली फरार हो गए. एनकाउंटर के बाद जवानों ने सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किए.
दरअसल, नक्सल कैंप की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ और ITBP की संयुक्त पार्टी कोहकोटोला के जंगल में पहुंची, जहां जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर हमला कर दिया.
नक्सल सामग्री बरामद
नक्सलियों और जवानों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ चली, जिसके बाद नक्सली फरार हो गए. एनकाउंटर के बाद जवानों ने सर्चिंग के दौरान मौके से 1 रायफल, 12 बोर की 2 बंदूक, 1 भरमार बंदूक, 1 एयर गन, वायरलेस सेट, 3 टैंट के साथ भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है.